फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हिना खान एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन समय में वो बेव सीरीज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। कुछ समय पहले ही हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। ऐसे में वो लगातार इस बीमारी से लड़ रही हैं। बीमारी से लड़ने के बाद भी हिना खान ने काम करना बंद नहीं किया है। वो लगातार फैशन शोज में रैंप वॉक कर रही हैं। हिना खान अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनका हर लुक लोगों को काफी पसंद आता है। खासतौर पर अब जब सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है तो आप उनसे विंटर लुक्स देख सकती हैं। उनके लुक्स से टिप्स लेकर यदि आप खरीदारी करेंगी तो आपका लुक और प्यारा दिखेगा।
कश्मीरी जैकेट
यदि आप किसी ऐसी जगह घूमने जा रही हैं, जहां काफी ज्यादा सर्दी होने वाली है तो अपने साथ ऐसी कश्मीरी जैकेट अवश्य लेकर जाएं। ऐसी जैकेट ब्लैक जैगिंग्स के साथ भी काफी प्यारी लगेगी। इसके साथ आप आंखों पर चश्मा लगाकर अपने लुक को प्यारा बना सकती हैं। ऐसी जैकेट के साथ या तो मेसी बन बनाइए, या फिर बालों को खुला रखिए।
जींस के साथ जैकेट
अगर कुछ कंफर्टेबल पहनने का सोच रहीं हैं तो इसी तरह की जैकेट अपने कलेक्शन में अवश्य शामिल करें। स्लिम फिट जींस के साथ ऐसी जैकेट आपके स्टाइल को अलग दिखाने में मदद करेगी। ज्यादा सर्दी है तो ऐसी क्यूट सी टोपी अवश्य लगाएं। ये भी देखने में काफी प्यारी लगेगी।
लेयर्ड आउटफिट
सर्दी में अक्सर ये समझ नहीं आता है कि कैसे आउटफिट पहनें। ऐसे में आप जींस के साथ सफेद रंग की शर्ट कैरी कर सकती हैं। इस शर्ट के साथ चाहें तो ग्रीन रंग का स्वेटर पहनें। ये लुक देखने में काफी सही लग रहा है। इसके साथ भी आपको अपने बालों को खुला ही रखना है।
लेदर स्कर्ट
यदि ग्लैमरस दिखना है तो ब्लैक कलर की लेदर वाली लॉन्ग स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ ब्लैक रंग की ही टॉप और उसके साथ डेनिम जैकेट पहनें। ऐसी ड्रेस के साथ जूते ही ज्यादा सही रहेंगे। हील्स में आप परेशान हो सकती हैं।
ब्लैक टॉप और ग्रीन स्कर्ट
इस फैब्रिक की स्कर्ट आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके साथ यदि आप ब्लैक रंग की टॉप पहनेंगी तो आपका लुक ज्यादा अच्छा दिखेगा। ऐसे आउटफिट आपके लुक को बॉस लेडी बनाने में मदद करेंगे। हाथ में घड़ी पहनकर अपने लुक को आप स्टाइलिश बना सकती हैं।
ऑल ब्लैक लुक
यदि आपको ब्लैक रंग पसंद है तो हिना खान के इस लुक से टिप्स लेकर आप ट्रिप पर तैयार हो सकती हैं। इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लैक टॉप कैरी करें, इसके साथ ही बूट्स भी पहन सकती हैं।