EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

गेस्ट हाउस संचालक के सोते ही 1.50 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर, गल्ले की रकम भी उड़ाई
  • 151171144 - TEJ SINGH 0 0
    09 Dec 2024 17:06 PM



कर्मचारी पर भरोसा पड़ा भारी

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया मथुरा। भरोसा एक ऐसी वस्तु है जो किसी न किसी पर करना पड़ता ही है पर जब कोई उस भरोसे को तोड़ता है तो दुनिया मै एक बार किसी पर भी भरोसा ना करने का मन करता ही है पर जिंदगी मै जीना है तो भरोसा तो फिर किसी न किसी पर किया ही जाता है मथुरा के वृंदावन मै एक व्यक्ति को अपने कर्मचारी पर भरोसा करना भारी पड़ गया, मामला संज्ञान में आया है कि, वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में गेस्ट हाउस की देखरेख करने वाले युवक ने सो रहे मालिक के मोबाइल से 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर और गल्ले से भी इतने ही पैसों पर हाथ साफ करके रफूचक्कर हो गया। पीड़ित ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की है।

मूलरूप से एटा निवासी उत्तम प्रताप सिंह ने वृंदावन कोतवाली इलाके के चैतन्य विहार स्थित पापड़ी चौराहा पर न्यू गायत्री पैलेस को किराए पर लेकर उसका संचालन करते हैं। उत्तम के अनुसार उन्होंने करीब एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति के कहने पर अलीगढ़ के कोल तहसील निवासी साकेत नामक युवक को गेस्ट हाउस में देखरेख रखा था। पीड़ित के अनुसार, शनिवार रात करीब 12 बजे जब वह सो रहे थे तभी युवक ने चार्जिंग से उनका मोबाइल फोन निकाल लिया। लॉक खोलकर फोन से 3 बार में करीब डेढ़ लाख रुपये अलग-अलग जगह ट्रांसफर कर दिए। इतना ही नहीं गेस्ट हाउस का किराया देने के लिए गल्ले में रखे करीब 1,45000 निकाल लिए। 20 मिनट बाद आरोपी मोबाइल फोन व पैसे चोरी कर रफूचक्कर हो गया। मामले में रविवार के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। तेज सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल मथुरा 151171144



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail