फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया एडिलेड टेस्ट में भारत की हार से ज्यादा सुर्खियां मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की नोक झोंक बटोर रही है। मुकाबले के दूसरे दिन हेड को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था, जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खुश नहीं दिखे थे और उन्होंने कुछ शब्द कहे। इस पर सिराज ने उन्हें जाने का इशारा किया था। इस पर दोनों का बयान भी आया। अब पीटीआई ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से बताया है कि मैच के दौरान आपस में उलझने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का दोषी पाया गया है और इसके लिए उन्हें सजा मिलना तय है।
डेली टेलीग्राफ और कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिराज और हेड को सोमवार को अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद दोषी ठहराया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को उनके पिछले अच्छे रिकॉर्ड के कारण निलंबन का सामना करने के बजाय केवल जुर्माना या फटकार लगने की संभावना है।
क्या है पूरा मामला?
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को 310 रन के स्कोर पर सातवां झटका दिया था। सिराज के यॉर्कर को हेड समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए। उन्होंने 141 गेंद में 17 चौके और चार छक्के की मदद से 140 रन की बेहतरीन पारी खेली। हेड को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रामकता दिखाई जिस पर हेड ने भी पवेलियन लौटते समय सिराज से कुछ कहा। इस दौरान सिराज और हेड के बीच तू-तू मैं-मैं भी देखने मिली और माहौल कुछ सेकेंड के लिए गरमा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
हेड का बयान
इस मामले पर हेड ने कहा- मैंने उनसे कहा था कि अच्छी गेंद थी। लेकिन उन्होंने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया। पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं। लेकिन अगर वे इस तरह से प्रतिक्रिया करना चाहते हैं तो यही होगा। और वे खुद को इस तरह से पेश करना चाहते हैं तो ऐसा ही रहे।
वो झूठ बोल रहे- सिराज
वहीं, सिराज ने दावा किया कि हेड झूठ बोल रहे थे। उन्होंने कहा, 'मुझे हेड को गेंदबाजी करने में मजा आ रहा था। यह एक अच्छी लड़ाई थी क्योंकि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। जब कोई बल्लेबाज आपको अच्छी गेंद पर छक्का मारता है, तो बुरा लगता है। इससे मुझे एक ऊर्जा मिली। उन्हें आउट करने के बाद मैंने जश्न मनाया। फिर उन्होंने मुझे गालियां दीं। आप टीवी पर भी देख सकते हैं। शुरुआत में मैं सिर्फ जश्न मना रहा था। मैंने उनसे कुछ नहीं कहा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने झूठ बात कही। उन्होंने गलत बयान दिया। हम सभी का सम्मान करते हैं। मैं हमेशा सभी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जेंटलमैंस गेम है। ट्रेविस हेड की हरकतें गलत थीं। मुझे अच्छा नहीं लग रहा था।