काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता 2024 जिसका प्रथम राउंड 10 दिसंबर 2024 से, दूसरा राउंड 18 दिसंबर 2024 को एवं फाइनल 27 दिसंबर 2024 को होगा। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12 तथा आमजन वर्ग की होगी । ग्रामीण क्षेत्रो में यह प्रतियोगिताएं आराजीलाइन, सेवापुरी, काशीविद्यापीठ तथा नगर क्षेत्र के पांचो ज़ोनों के समस्त परिषदीय तथा निजी विद्यालयों में आयोजित होगी जबकि आमजनों हेतु यह प्रतियोगिता सभी ब्लॉकों एवं ज़ोनों के चिन्हित विद्यालयों में आयोजित की जायेगी। कक्षा 1 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 की प्रतियोगिता प्रातः 10 से 10:30 बजे से तथा आमजनों के लिए यह प्रतियोगिता अपराह्न 02 से 2:30 बजे के बीच में आयोजित होंगी! बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से हुआ था। जिन प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया था वे अपने नजदीकी विद्यालय पर जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर के भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं । नगर क्षेत्र की काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 12 से ऊपर के नागरिकों हेतु दिनांक 10/12/2024 को आयोजित परीक्षा के लिए प्रस्तावित स्थल-
1. वरुणापार जोन
a. उदय प्रताप इंटर कॉलेज,भोजूबीर।
b. रानी मुरार इंटर कॉलेज,भोजूबीर ।
c. उदय प्रताप पब्लिक स्कूल , भोजूबीर।
2. दशाश्वमेध जोन -
a. राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, लहुराबीर
b. कमलापति त्रिपाठी ब्वॉयज ,इंटर कॉलेज, कैंट।
c. आर्य महिला इंटर कॉलेज,चेतगंज।
3-कोतवाली ज़ोन
a. हरिश्चंद्र बालक इंटर कॉलेज, मैदागिन।
b. आदर्श कमलाकर चौबे इंटर कॉलेज, नाटी इमली।
4- आदमपुर जोन के तीन सेंटर-
1- नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोठी गोलगड्डा
2- नगर निगम स्मार्ट हाई स्कूल मच्छोदरी
3- प्रभु नारायण इंटर कॉलेज रामनगर
5- भेलूपुर जोन के तीन सेन्टर-
1- सी॰एम॰ एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, भेलूपुर
2- निवेदिता शिक्षण संस्थान इंटर कालेज
3- बंगाली टोला इंटर कॉलेज सोनारपुरा।
समस्त आमजन से अनुरोध है कि जो भी काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहते हैं अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर ले साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण अपने नजदीक के परीक्षा केंद्र पर जाकर करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।