वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में एम.ए. दर्शन, संस्कृत, उर्दू सहित 27 पाठ्यक्रमों में अभी सीटें रिक्त हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतिम अवसर दिया है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 12 दिसंबर तक समर्थ पोर्टल पर लिंक https://mgkvpadmission.samarth.edu.in/ से अपने को पंजीकृत कर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र को पूर्ण (सबमिट) कर लें। अभ्यर्थी पोर्टल से प्राप्त आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों का सत्यापन 13 दिसंबर तक सम्बन्धित विभाग में आवश्य करा लें।