यूपी वाराणसी 30.07.2024 को वादी मुकदमा द्वारा BHU हास्पिटल अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल संख्या बुलेट संख्या UP 67 AK 1662 चोरी कर लिये जाने की लिखित शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0319/2024 अन्तर्गत धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। तथा वाहन व अज्ञात चोर की तलाश हेतु थाना लंका से टीम गठित की गयी।
(2). दिनांक 28.11.2024 को वादी मुकदमा द्वारा BHU गेट नं0 02 से अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल संख्या PB 35 N 1704 चोरी कर लिये जाने की लिखित शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0477/2024 अन्तर्गत धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । तथा वाहन व अज्ञात चोर की तलाश हेतु थाना स्थानीय से टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा वाहन व चोर की तलाश के क्रम में दिनांक 07.12.2024 को नरिया करौंदी रोड से एक नफर अभियुक्त किशन कुमार श्रीवास्तव पुत्र विजय कुमार श्रीवास्तव नि0 चन्दन नगर करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष व एक नफर अपचारी को किया गया। जिसके कब्जे से मौके से एक अदद मोटरसाइकिल रायल इन्फील्ड बारंग रेबल रेड़ 350 CC हन्टर संख्या UP 67 AK 1662 तथा 2000 नगद बरामद हुआ ।
अभियुक्त व अपचारी द्वारा पूछताछ पर बता रहा है कि साहब हम लोग एक गाड़ी रायल इन्फिल्ड UP 67 AK 1662 बी0एच0यू0 गेट नं0 02 से चुराई थी जिसमे आप लोगों ने बरामद कर लिया है तथा एक गाड़ी PB 35 N 1704 बी0एच0यू0 कैम्पस आई0एम0एस0 गेट के अन्दर से चुराई थी जो चलने के लायक नही थी जिसको हम लोगो ने हाइवे पर राहगीरों को 6000 रुपये में बेच दिया था प्राप्त उन रूपयों से अपने शौक पूरा करते थे जिसमें से ये 2000 रुपये बचे थे जिसे आप लोगो नें बरामद कर लिये साहब मुझे माफ कर दीजिए आगे से मैं चोरी नहीं करूंगा।