फास्ट न्यूज़ इंडिय यूपी प्रयागराज। पत्रकार देवेंद्र राय की स्मृति में रविवार को बीबीएस कॉलेज के मैदान पर खेले गए मैच में कौशाम्बी वॉरियर्स ने प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट को हरा कर 5 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट की टीम 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। टीम के दोनो सलामी बल्लेबाज अमित श्रीवास्तव व् विशाल तलवार बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुवे आनंद राज (25 नाबाद) और अलोक भूषण त्रिपाठी (11) (फास्ट न्यूज़ इंडिया प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज वीकली) ने पारी को सम्भाला और आखिर में धर्मेंद्र ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते तेजी से 26 रनो का योगदान देते हुवे अपनी टीम का स्कोर 105 रन तक पहुंचाया। मारुती व् अवधेश ने 3-3 विकेट लिए। वहीं 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौशांबी वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने तेज गति से खेलते हुवे अपनी टीम की ठोस शुरुआत की। मनोज (23) और सूरज (32) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े और दस ओवर शेष रहते हुवे, 5 विकेट के नुकसान पर 106 बना कर मैच को अपने पक्ष में करते हुवे पीएसजे को 5 विकटों से हराया। अमित श्रीवास्तव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि रितेश और धर्मेंद्र ने 1_1 विकेट झटके।फास्ट न्यूज़ इंडिय स्ट्रिक्ट इंचार्ज वीकली प्रयागराज अलोक भूषण त्रिपाठी