हरियाणा रोहतक। पुरानी आईटीआई ग्राउंड से शिवाजी कॉलोनी, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर, इंदिरा मार्केट, गुलाब रेवाड़ी चौक, बड़ा बाजार, गोहाना अड्डा होते हुए छोटू राम चौक से डीएलएफ कॉलोनी, पुरानी आईटीआई ग्राउंड में शोभा यात्रा पहुंची। इस शोभा यात्रा के शुभ अवसर पर गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। रोहतक के डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, रोहतक शहर के मेयर मनमोहन गोयल, डेरा से बाबा करण पुरी मथुरा वृंदावन से पहुंचे। फरसा वाले बाबा और राष्ट्रीय संत युवराज जी महाराज इस शोभायात्रा में शामिल हुए जिसकी अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा एवं श्री राधा कृष्णा ब्रज धाम सेवा ट्रस्ट श्री चतुर्भुज परी धाम सेवा ट्रस्ट के प्रधानों ने और सचिवों ने इनका स्वागत किया। रोहतक शहर के बड़े-बड़े संत इस शोभायात्रा में शामिल हुए ब्राह्मणों ने सभी संतों का स्वागत किया। प्रधान रमेश चंद, प्रधान रामगोपाल, प्रधान गोविंद राम, सचिव पवन भारद्वाज, नवल किशोर व समस्त ब्राह्मणों ने स्वागत किया और उसके पश्चात विशाल भंडारा भी किया उपस्थित रहे योगेश कौशिक, विष्णु कौशिक कान्हा शर्मा, महेश चंद्र, भगवत शर्मा, त्रिलोकी शर्मा, तेजेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे। देखे रोहतक से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल रमेश चंद की रिपोर्ट 151171627
20241208212300019642861.mp4