फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी आगरा। रविवार दोपहर को थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट -राजाखेड़ा मार्ग स्थित बीच के पुरा गांव के पास ऑटो ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे घायल बाइक सवार को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे।जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत पुरा करकोली निवासी 35 वर्षीय मायाराम निषाद की गांव में ही किराना स्टोर की दुकान है।मायाराम रविवार दोपहर करीब 2 बजे क़स्बा बाजार से किराना स्टोर की दुकान का सामान लेकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट- राजाखेड़ा मार्ग स्थित बीच का पुरा गांव के पास राजाखेड़ा की तरफ से आ रहे ऑटो ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक मायाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।सूचना पर पहुंचे घायल मायाराम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे। जहां उनका उपचार चल रहा है। रामनिवास डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज आगरा 151112186