फास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में गुण्डा, बदमाश तथा आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने, अवैध हथियार तस्करी पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद पुष्पा प्रजापती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना उप-निरीक्षक सतेन्द्र चौधरी व उनकी टीम के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान आदतन अपराधी को पिस्टल व 02 जिन्दा कारतुस सहित आरोपी की मोटर सायकल जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण--
थाना भाटपचलाना पर वाहन चैकिंग के दौरान रुणिजा-भाटपचलाना मार्ग पर रूनिजा तरफ से एक होण्डा साईन मोटर सायकल पर एक व्यक्ति आता दिखा जो पुलिस को देखकर घबरा कर भागने का प्रयास करने लगा। तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी उनि एस एस चौधरी की पुलिस टीम व्दारा आरोपी को घेराबंदी कर बडगावा फंटे पर पकडा गया। जिसने नाम मुख्तियार उर्फ मुक्का पिता अब्बास पटेल जाति नायता उम्र 39 साल निवासी ग्राम माधोपुरा का होना बताया। जो थाने का पूर्व का आपराधिक प्रवृत्ती का व्यक्ति है। जिसके विरुद्द थाना भाटपचलाना पर जुआ, सट्टा व मारपीट व जान से मारने कि धमकी देने जैसै अपराध पंजीबद्द है। जिसकी तलाशी लेते एक लोहे की देशी पिस्टल मेग्जिन लगी हुई मिली जिसे चेक किया तो मेग्जिन में दो जिन्दा राउण्ड लोड हुए मिले आदतन अपराधी आरोपी को मौके पर गिरफतार कर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया । आरोपी से पिस्टल एवं जिंदा कारतुस के संबंध में पूछताछ करते सददाम पिता लियाकत निवासी डोडिया थाना खाचरौद से खरीदना बताया जिसकी तलाश जारी है। आरोपी से पिस्टल व जिन्दा कारतुस के की तस्करी संबंधी तथ्यो व अन्य सम्मिलित आरोपी कि जानकारी के लिए पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पुछताछ कि जाएगी जिसमे अन्य खुलासे होने कि संभावना है।
पूर्व अपराध का विवरण-
> आरोपी मुख्तियार उर्फ मुक्का पिता अब्बास पटेल निवासी ग्राम माधोपुरा के विरुद्द मारपीट, जान से मारने कि धमकी देना, गाली गुप्ता, जुआ, सट्टा जैसे 04 से अधिक अपराध पंजीबद्द है।
सराहनीय भूमिका उक्त प्रसंशनीय कार्य में
थाना प्रभारी भाटपचलाना उप-निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी, उनि प्रतीक यादव सायबर सेल, उनि अशोक बैरागी, प्रआर रामनारायण चौहान, प्रआर. राकेश मालवीय, प्रआर. राजपाल सिंह सायबर सेल उज्जैन आर. विजय जाट, आर. राजेश सोयल, आर. नारायण सरा, आर. नवीन जादम, आर. राकेश निनामा, आर. मनोज बैरागी, म.आर.सीमा सिंगाड, सैनिक अजय पाल की सराहनीय भूमिका रही। फास्ट न्यूज़ इंडिया डिस्टिक इंचार्ज चैनल उज्जैन राकेश सेन 151159343