वाराणसी। उत्तर रेलवे के वाराणसी कैंट, जौनपुर, जंघई और भदोही स्टेशनों पर कोच इंडीकेटर काम नहीं कर रहे हैं। कोच इंडीकेटर डिस्प्ले लगे तो हैं, लेकिन कोच के लोकेशन दिखाई नहीं देते। इससे यात्री प्लेटफाॅर्मों पर भटकते रहते हैं। कुली या फिर वेंडरों से कोच की लोकेशन जानने की कोशिश करते हैं। कुछ में तकनीकी खामियां हैं तो कुछ सिर्फ लगाकर छोड़ दिए गए। उन्हें पावर का इंतजार है। एडीआरएम के पर्यवेक्षण वाले इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में भारी कमी है। यात्री आए दिन इसकी शिकायत एक्स और रेल मदद एप पर करते हैं।
कैंट के प्लेटफाॅर्म संख्या 2, 3, 4, 6 और 7 पर दिक्कत
एनएसजी-वन कैटेगरी के कैंट स्टेशन के कई प्लेटफाॅर्मों पर लगे कोच डिस्प्ले सिस्टम खराब हैं। इससे यात्रियों को अपने कोचों की पोजीशन जानने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बनारस, लोहता, शिवपुर, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशनों से आने वाली ट्रेनों के समय यात्री दौड़भाग करते हैं। उन्हें पता ही नहीं होता कि उनका कोच कहां लगा है। इससे कई बार वे दूसरे कोच में भी सवार हो जाते हैं। कुछ मामलों में तो ट्रेन के पहुंचने के बाद भी लोकेशन शो नहीं होते हैं। किसी ट्रेन के आने से पहले ट्रेंस क्लर्क (टीएनसी) कंप्यूटर के माध्यम से ट्रेनों के कोच पोजीशन की फीडिंग करते हैं। इससे यात्रियों को अपना डिब्बा खोजने में सहूलियत होती है।
कोच डिस्प्ले बंद, लगेज लेकर लंबा चलते है यात्री
भदोही रेलवे स्टेशन से रोजाना 48 ट्रेनें अप-डाउन करती हैं। प्लेटफाॅर्मों पर लगे कोच डिस्प्ले काम नहीं कर रहे हैं। वही, प्लेटफाॅर्म संख्या दो की ओर टिकट खिड़की नहीं है। स्टेशन के पूर्वी छोर पर सिर्फ एक फुट ओवर ब्रिज है। पश्चिमी छोर पर एफओबी नहीं होने के चलते यात्रियों को लगेज लेकर लंबा पैदल चलना पड़ता है। यात्री अनिल चौरसिया ने कोच डिस्प्ले बंद रहने की रेल मदद पर शिकायत की है।
काम पूरा होने के बाद चालू होंगे कोच डिस्प्ले
जंघई रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है। रोजाना 82 ट्रेनें आवाजाही करती हैं। 50 ट्रेनों का ठहराव है। स्टेशन पर कोच डिस्प्ले अभी तक शुरू नहीं हो सके हैं। अमृत भारत के तहत भी काम चल रहे हैं।
जौनपुर और सिटी स्टेशन पर कभी-कभी काम करता है कोच डिस्प्ले
जौनपुर और जौनपुर सिटी पर कोच डिस्प्ले कभी-कभी काम करता हैं। यात्री राजन सिंह ने बताया कि जौनपुर जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या पांच पर लगा कोच इंडिकेटर काम नहीं करता है। आएदिन बंद ही रहता है। जंघई स्टेशन पर काम चल रहा है। अन्य स्टेशनों पर भी विकास कार्यों के चलते पावर कनेक्शन सही ढंग से नहीं मिल पाया है। जल्द ही सभी स्टेशनों पर कोच डिस्प्ले सिस्टम दुरूस्त करा लिया जाएगा। - एसएस शर्मा, डीआरएम, उत्तर रेलवे