रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे से पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने वाराणसी कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ सुबह ही उन्होंने कैंट स्टेशन के यात्री हाल, प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया और वाहन पार्किंग अन्य स्थानों का हाल जाना। पाॅवर केबिन और पार्सल कार्यालय के कामकाज को देखा। प्लेटफार्म संख्या 5 पर पीली टाइल्स के ऊपर सीमेंट चढ़ा देख उन्होंने नाराजगी जताई और एईएन से पूछा कि टाइल के ऊपर सीमेंट कैसे आया। यह देखते नहीं है क्या? इस सवाल पर सभी अधिकारी एक दूसरे का चेहरा देखने लगे। जीआरपी सीओ ऑफिस की पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कराने को कहां, यात्री सुविधाओं की बहुत बारीकी से निरीक्षण किया। प्लेटफार्म संख्या एक पर केबल तार फैले होने पर नाराजगी जताई। उधर, सर्कुलेटिंग एरिया में प्रीपेड पार्किंग में पुराने वाहनों को हटवाने का निर्देश दिया।
प्लेटफार्म संख्या 10 और 11 पर कुछ ऐसा करें यात्रियों को मिले राहत
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने स्टेशन निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 को देखा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह दोनों प्लेटफार्म स्टेशन से दूर हो जा रहे हैं। यात्रियों को काफी पैदल चलना पड़ा रहा है। कुछ ऐसा करें कि यात्रियों को राहत मिले। वाराणसी स्टेशन के बोर्ड को और आकर्षक बनाने का निर्देश दिया। रेलवे ट्रैक की पड़ताल भी की है।