बीएचयू में सेमिनार हॉल कॉम्पलेक्स में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। इसमें 479 गोल्ड और सिल्वर मेडल पर अंतिम मुहर लगाई गई। सबसे ज्यादा 111 मेडल कला संकाय को और विज्ञान संस्थान के मेधावियों को 92 मेडल से नवाजा जाएगा। वहीं, वनस्पति विज्ञान विभाग की यूजी छात्रा प्रज्ञा प्रधान और संगीत एवं मंच कला संकाय के छात्र ईशान घोष को सबसे ज्यादा पांच-पांच गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इन दोनों मेधावियों को चांसलर मेडल भी मिलेगा।14 दिसंबर को बीएचयू के 104वें दीक्षांत समारोह में कला संकाय के 111 मेडल के अलावा, आईएमएस के मेधावियों को 57 गोल्ड मेडल मिलेंगे। संकाय स्तर पर मिलने वाले मेडल की बात करें तो मेडिसिन, आयुर्वेद और डेंटल फैकल्टी को 55 गोल्ड और दो सिल्वर मेडल मिलेंगे। कॉमर्स फैकल्टी को 22 गोल्ड मेडल, शिक्षा संकाय को नौ गोल्ड मेडल, विधि संकाय में 23 गोल्ड मेडल, मंच कला संकाय को 26 गोल्ड मेडल, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय को 16 गोल्ड व एक सिल्वर मेडल और सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के हिस्से 44 गोल्ड मेडल आएंगे। वहीं संस्थान स्तर पर कृषि विज्ञान संस्थान को 32 मेडल, पर्यावरण संस्थान को पांच गोल्ड मेडल, मैनेजमेंट स्टडीज के मेधावियों को 10 गोल्ड मेडल और विज्ञान संस्थान के मेधावियों को 90 गोल्ड और दो सिल्वर मेडल दिए जाएंगे।