फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज। प्रयागराज जनपद में स्थित प्रख्यात गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज कोरांव में आशुतोष हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर प्रा. लि.(मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल)15/20 हाशिमपुरा रोड (आनंद भवन के पास) प्रयागराज की ओर से निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 250 की संख्या में मरीजों ने परीक्षण करा कर दवाइयां ली और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाया। निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सभी प्रकार के रोगों की जांच हुई और मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराई गई। निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दूर दूर से मरीज आकर जांच करवाए और दवाइयां ली। नेशनल का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में हॉस्पिटल डॉक्टर यू बी यादव , डॉ सिद्धार्थ यादव, डॉ डी एस पटेल डॉ संजय वर्मा,हेमस शाश्वत, डॉ अमित यादव, ओम नारायण यादव, डॉ राकेश यादव पूनम यादव कोमल की उपस्थिति में शिव आईआर का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर के आयोजन समारोह में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर साबिर अली, डॉक्टर कमलेश त्रिपाठी राकेश सिंह ,कमलेश मीणा,रोहित तिवारी परिसर में मौजूद रहे। मनोज शर्मा स्टेट इंचार्ज चैनल केन्द्रांचल 151010475