फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया एडिलेड डे नाइट टेस्ट के दौरान जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह है मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड का भिड़ना। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान हेड को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था, जिससे हेड खुश नहीं दिखे थे और उन्होंने कुछ शब्द कहे। इस पर सिराज ने उन्हें जाने का इशारा किया था। हालांकि, बाद में हेड का एक बयान आया और उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से वेल बोल्ड (अच्छी गेंदबाजी की) कहा था। हालांकि, हेड के बोलने के अंदाज और ढंग से नहीं लगा कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा था। अब इस पर सिराज की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि हेड ने झूठा बयान दिया है। इतना ही नहीं भारत की दूसरी पारी के दौरान जब सिराज बल्लेबाजी के लिए आए तो उनका और हेड का एकबार फिर आमना सामना हुआ, लेकिन इस बार हेड ठंडे पड़ गए और उन्होंने कहा- कोई निजी दुश्मनी नहीं है आपसे दोस्त। इस पर फैंस सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। वहीं, उस वक्त कमेंट्री कर रहे पीयूष चावला और दीपदास गुप्ता ने कहा- हेड को पता चल गया है कि आईपीएल में जिस टीम के लिए वो खेलते हैं, सिराज उस शहर के डीएसपी हैं। इससे हेड डर गए हैं, क्योंकि उन्हें भी पुलिस का पावर पता है। हेड सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। संयोगवश अगले सीजन से सिराज भी इसी टीम के लिए खेलते दिखेंगे। हरभजन सिंह ने भी सिराज का पूरा समर्थन किया। उन्होंने हेड पर चुटकी लेते कहा कि अगर वेल बोल्ड ऐसे बोला जाता है तो फिर सिराज ने तो जश्न भी प्यार से मनाया।