दिनेशपुर प्रीमियर लीग प्राइजमनी टूर्नामेंट में खेला गया सेमीफाइनल
दिनेशपुर। युवक मंगल दल मोतीपुर की ओर से आयोजित दिनेशपुर प्रीमियर लीग प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में वार्ड आठ और चार की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
शनिवार को वार्ड एक में बनाए
गए मैदान पर हुए पहले सेमीफाइनल
मैच में वार्ड आठ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेक के 54, अजय के 40 और आनंद के 27 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 166 रन बनाये। जवाब में वार्ड पांच की टीम 10 ओवर में 108 रन ही बना सकी। दूसरे सेमीफाइनल मैच में वार्ड चार की टीम ने वार्ड दो की टीम को
कार्यालय मुख्य महाप्रबन्धक, निर्माण विंग
10 रनों से हरा दिया। फाइनल मुकाबला कल रविवार को होगा। इससे पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष अनादि रंजन मंडल और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने मैच का शुभारंभ किया। वहां टूर्नामेंट के प्रायोजक सत्यजीत विश्वास, नित्यानंद मंडल, दिलीप मंडल, प्रसन्नजीत साह, विक्की राय आदि थे।
रिपोर्टिंग इंचार्ज अरुण कुमार नागपाल 1511 73 860