बलिया। सिकंदरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस की आयोजन में उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने लोगों की फरियाद को सुना। वही सुबह 10:00 बजे से फरियादियों की लंबी लाइन लगी हुई थी कल 57 आवेदनों में केवल पांच का ही मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष आवेदन संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण जांच कर समय अवधि के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। जिसमें अतिक्रमण राजस्व पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग व चकबंदी से संबंधित मामले आए थे। सिकंदरपुर के नगर में अतिक्रमण की मुद्दा छाया रहा जिनको समाज सेवी व एडवोकेट जितेश कुमार सोनी ने नगर में हो रहे अतिक्रमण हुआ हाई मार्क्स लाइट खराब होने की पर प्रार्थना पत्र देखकर सही करने की मांग की है। वही तहसील क्षेत्र के खरीद गांव के ममता देवी ने ज़मीन लेकर आवेदन पत्र देकर गांव के विपक्षी पर आरोप लगाया है कि मेरे जमीन में जबरदस्ती रास्ता निकाला जा रहा है। वही अमरनाथ राम ने भी आरोप लगाया है की ग्राम प्रधान मेरे ज़मीन में जबरदस्ती रास्ता निकालने का आरोप लगाया। इस मौके पर तहसील के कर्मचारी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल अंगद कुमार 151004169