फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार लय में दिख रहे ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन बड़ी सफलता दिलाई। हेड ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया था और आक्रामक बल्लेबाजी कर कंगारू टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। हेड भारत के लिए और अधिक खतरनाक होते उससे पहले ही सिराज ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
भारत के सामने चट्टान की तरह खड़े थे हेड
भारत के लिए हेड एक बार फिर मुसीबत बनकर आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हेड ने 111 गेंद पर टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया। बाकी कंगारू बल्लेबाजों में सिर्फ हेड ही ऐसे दिखे हैं, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को सही परखा और खुलकर शॉट्स खेले। इस दौरान हेड का स्ट्राइक रेट करीब 100 का रहा। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे, लेकिन हेड रन बनाते रहे और उन्होंने लाबुशेन, मार्श और कैरी के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां भी निभाईं और भारत के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे। लेकिन सिराज ने उन्हें आउट कर भारत को राहत की सांस दिलाई।
सिराज-हेड मैदान पर उलझे
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को 310 रन के स्कोर पर सातवां झटका दिया। सिराज के यॉर्कर को हेड समझ नहीं सके और बोल्ड हुए। उन्होंने 141 गेंद में 17 चौके और चार छक्के की मदद से 140 रन की बेहतरीन पारी खेली। हेड को आउट करने के बाद हालांकि सिराज अपना आपा खो बैठे और उन्होंने आक्रामकता दिखाई जिस पर हेड ने भी पवेलियन लौटते समय सिराज से कुछ कहा। इस दौरान सिराज और हेड के बीच तू-तू मैं-मैं भी देखने मिली और माहौल कुछ सेकेंड के लिए गरमा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, एडिलेड में दर्शक ने हेड को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
हेड की तूफानी पारी
हेड का 111 गेंदों में शतक डे नाइट टेस्ट में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज शतक है। इस मामले में हेड ने अपना ही दो साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में डे नाइट टेस्ट में 112 गेंद में शतक जड़ा था। तीसरे नंबर पर भी हेड ही हैं। उन्होंने 2022 में एडिलेड डे नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 गेंद में शतक जड़ा था। इस लिस्ट में 139 गेंद के साथ चौथे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट और पांचवें नंबर पर 140 गेंद के साथ पाकिस्तान के असद शफीक हैं।
मैच का हाल
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को 332 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड किया। कमिंस 12 रन बना सके। उनके आउट होते ही अंपायर ने डिनर ब्रेक की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया की भारत पर कुल बढ़त 152 रन की हो चुकी है। भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे। मिचेल स्टार्क 18 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया। शुरुआती सत्र में टीम ने मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2) और मार्नस लाबुशेन के रूप में तीन विकेट गंवाए। लाबुशेन ने 64 रन बनाए। मैकस्वीनी और स्मिथ को बुमराह ने आउट किया, जबकि लाबुशेन को नीतीश रेड्डी ने आउट किया। उस्मान ख्वाजा को शुक्रवार को बुमराह ने आउट किया था। इसके बाद दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने खूब रन बनाए और टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ा। उन्होंने 141 गेंद में 17 चौके और चार छक्के की मदद से 140 रन की पारी खेली। मिचेल मार्श नौ रन, एलेक्स कैरी 15 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए अभी तक बुमराह ने चार और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए हैं। नीतीश रेड्डी और अश्विन को एक-एक विकेट मिला है।