यूपी ललितपुर। जहाँ कस्बा मड़ावरा में पटकान मंदिर से भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई। श्रीराम की बारात में गाजे बाजे के साथ लोग नृत्य करते हुए चल रहे थे। बारात का पूरे नगर में भ्रमण हुआ। जगह जगह लोगों ने फूलो की वर्षा की वहीँ भगवान राम की आरती उतारी एवं बारातियों का स्वागत किया। बारात का नगर भ्रमण होने के तत्पश्चाद पटकान मंदिर पर समापन कर प्रसाद वितरण किया गया। भगवान राम की बारात में क्षेत्राधिकारी राजेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा, कस्बा इंचार्ज गौरव सिंह, प्रदीप कुमार, बिजली विभाग से J E मनोज कुमार आदि गणमान्य लोग नागरिकों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। यह थी मड़ावरा से एरिया इंचार्ज नीलेश कुशवाहा की रिपोर्ट 151174130
20241207090343462556247.mp4