EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

71 वी जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ समापन
  • 151164525 - SUJEET KUMAR SINGH 0 0
    06 Dec 2024 19:33 PM



गाजीपुर  । दो दिवसीय 71 वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन नवीन स्टेडियम गाजीपुर के क्रीडांगन में सम्पन्न हुआ । इस प्रतियोगिता समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा सरस्वती कि प्रतिमा पर दीप प्रज्वल्लित कर के कार्यक्रम की शुरुवात की तथा मुख्य अतिथि का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया । तत्पश्चात विकास खंड सदर द्वारा सरस्वती वंदना एवं विकास खंड मनिहारी द्वारा विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया । दो दिवसीय प्रतियोगिता में जुडो, व्यायाम विशेष प्रदर्शन 600 एवं 400 मीटर दौड़, गोला फेक, लम्बी एवं उची कूद, खो -खो, डिस्को थ्रो, वॉली बॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया । प्राथमिक स्तर के लम्बी कूद में बालक वर्ग कासिमाबाद का आदित्य, प्राथमिक स्तर कबड्डी में बालक वर्ग में सदर एवं बालिका वर्ग में मुहम्दाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगता के विभिन्न खेलो में ओवरआल चौंपियनशिप विकास खंड देवकली ने लगातार चौथी प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही विकास खंड मरदह एवं मनिहारी ने क्रमसः द्वितय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिसमें मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को बाल विवाह पर शपथ भी दिलायी गयी तथा अपने उद्भबोधन में कहा गया कि खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है । तथा ग्रामीण क्षेत्र में बहुत सी प्रतिभाएं छिपी है, जिसको तराशने का कार्य परिषदीय अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है, जो कि प्रंसनीय है। बच्चे जनपद स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे इसके लिए शुभकामनायें दी । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए, अपने उद्भबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभाओं का विशेष प्रदर्शन  किया गया है । साथ ही मंडलीय स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनाँ देते हुए, इस प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूरी टीम, शिक्षक संगठनों को बधाई दी । इस कार्यक्रम में जनपद गाजीपुर के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव, मंत्री इसरार अहमद, जूनियर हाई स्कूल संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम सिंह , मंत्री अजय कुमार, वि० बी० टी० सी० संघ के अनंत सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक अश्वनी राय, जिला स्काउट शिक्षक श्रीकांत, नीरज सिंह, सुशील गुप्ता, राजेश सिंह, जावेद, अजय, विपिन, आदि लोग उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन डा० दुर्गेश प्रताप सिंह एवं भगवती तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह 151164525



Subscriber

187485

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित