प्रयागराज। प्रधान डाकघर प्रयागराज मे कार्यरत कर्मचारी आनंद शर्मा को 68 वी राष्ट्रीय विधालयी वॉलीबाल चैंपियनशिप जो वराणासी मे दिनाक 10 दिसंम्बर से 14 दिसंम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे आनंद शर्मा को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा निर्णायक बनाया गया । आनंद शर्मा वॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाडी भी है, डाक विभाग में स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत भर्ती हुए है, आनंद को राष्ट्रीय निर्णायक बनाये जाने पर राजेश वर्मा, प्रमोद राय, गौरव कुमार, खुर्शीद अकरम, डी वी ए के अध्यक्ष प्रभात राय, विमल पाण्डे, हरि शंकर, रवि यादव, आशीष दिरवेदी, अरविंद यादव, मो.अशद ने बधाई दिया उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। रिपोर्ट मनोज सिंह स्टेट ब्यूरो चीफ यूपी सेन्ट्रल 151008265