यूपी गाजीपुर । जहां आज 71 वीं जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ नवीन स्टेडियम गाजीपुर के क्रीडांगन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव एवं शिक्षक संगठनो के प्रतिनिधियों द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। तत्पश्चात विकास खंड मनिहारी की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों, शिक्षक, अधिकारियों को खेल की शपथ दिलायी गयी। विभिन्न विकास खण्डो द्वारा विभिन्न परिधानों में मार्च पास्ट किया गया । जिसकी सलामी जिलाधिकारी द्वारा लिया गया। इस कार्यक्रम में आये हुए विभिन्न संगठनो, शिक्षको एवं निर्णायक मंडल के सदस्यो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही कार्यक्रम को स्पोंसर करने में आई० सी० आई० सी० आई० बैंक द्वारा किये गए योगदान की सराहना भी की। इस समारोह में जिला क्रीडा अधिकारी अरविन्द यादव , समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाई स्कूल संघ , वि० बी० टी० सी० संघ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों लोगों द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन डा० दुर्गेश प्रताप सिंह एवं भगवती प्रसाद तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - हेमंत राव ( बेसिक शिक्षा अधिकारी ) गाजीपुर ।
बाईट - आर्यका अखौरी ( जिलाधिकारी ) गाजीपुर ।
20241205163427114623844.mp4
2024120516344708353113.mp4
20241205163624272808068.mp4
20241205163701599504625.mp4
20241205163724683156454.mp4