यूपी गाजीपुर । कठवामोड में स्थित श्री बाबा मोटर्स एंड सर्विस (ई रिक्शा) एजेंसी का उद्घाटन दिन बुधवार को ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य ) प्रत्याशी इंजीनियर जनार्दन सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया । इस मौके पर प्रोपराइटर बृजेश सिंह द्वारा अपने ब्राह्मण गुरु सहित परिजनों द्वारा कथा व्रत (पूजा अर्चना) कराकर बड़े ही धूमधाम से इस कार्य को संपन्न कराया । तथा इस मौके पर राजहंस कंपनी के सेल्स मैनेजर द्वारा ई-रिक्शा के फीचर्स के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी भी दिया । तथा "पहले आओ पहले पाओ" के तर्ज पर ग्राहकों से इस राजहंस कंपनी के ई-रिक्शा को नया आयाम देने के लिए आग्रह किया । इस मौके पर इंजीनियर जनार्दन सिंह , ललन सिंह , सुजीत कुमार सिंह , अवधेश राय (ब्लाक प्रमुख) , संजय सिंह ,बृजेश सिंह , राजेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे । देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - पांडेय (सेल्स मैनेजर) राजहंस कंपनी गाजीपुर ।
बाईट - बृजेश सिंह (प्रोपराइटर) श्री बाबा मोटर्स एंड सर्विस कठवामोड़ गाजीपुर।
20241205110200403504487.mp4
20241205110229940820827.mp4
20241205110230316721844.mp4
2024120511025921971613.mp4
20241205110316493661702.mp4