फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया साल 2024 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में फिर से एक बार साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना धमाल मचाने को तैयार हैं। रश्मिका मंदाना एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। यही वजह है कि फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। रश्मिका सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं, और अपने लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। वैसे तो उनका हर लुक कमाल का ही होता है, लेकिन अगर बात करें एक्ट्रेस के एथनिक लुक की, तो उनके एथनिक लुक बेहद खूबसूरत होते हैं। यदि आप भी अपना एथनिक कलेक्शन अपडेट करने का सोच रही हैं तो रश्मिका के इन लुक्स पर एक नजर डालें।
ब्राउन साड़ी लुक
यदि आपको साड़ी पहनना पसंद है तो रश्मिका के साड़ी लुक्स से टिप्स लें। उनका ये साड़ी लुक देखने में काफी प्यारा है। ब्राउन रंग की इस शिफॉन की साड़ी पर खूबसूरत की सिल्क की लेस लगी है। इसके साथ एक्ट्रेस ने वेलवेट फैब्रिक का ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके लुक को खूबसूरत बना रहा है। खुले घुंघराले बालों के साथ चोकर और मल्टीलेयर ज्वेलरी उनकी खूबसूरती को बढ़ा रही है।
ब्लू साड़ी लुक
यदि आप किसी शादी में साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक से टिप्स लें। ब्लू रंग की इस प्रिंटेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने शिमरी ब्लाउज कैरी किया है। इस लुक में चार चांद लगाने के लिए उन्होने बालों में स्लीक बन बनाकर उसमें जूड़ा बनाया है। मैचिंग ज्वेलरी से उनका लुक काफी प्यारा दिखेगा।
ब्राउन सूट लुक
बहुत सी महिलाओं को सूट पहनना काफी पसंद होता है, ऐसे में आप सूट बनवाने के लिए भी एक्ट्रेस के लुक से टिप्स ले सकती हैं। एक्ट्रेस के इस ब्राउन रंग के सूट पर काफी हैवी वर्क है, जिस वजह से इसका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। आप भी चाहें तो इस तरह का सूट अपने लिए तैयार करा सकती हैं।
अनारकली सूट लुक
अनारकली सूट शादी-विवाह में पहनने के लिए सबसे सही लगता है। इसे शादी की रस्मों में भी पहना जा सकता है। यदि आप अनारकली सूट लेने का प्लान कर रहीं हैं तो ऐसा नेट फैब्रिक का सूट आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा। इसके साथ आप भी अपने बालों को खुला रख सकती हैं।
लहंगे में पारंपरिक लुक
यदि आपको लहंगे में पारंपरिक लुक कैरी करना है तो रश्मिका का ये लुक एक बेहतर विकल्प है। पीले और सफेद रंग के लहंगे के साथ उन्होंने कुंदन जड़ी काफी हैवी ज्वेलरी कैरी की है। स्लीक स्टाइल में बनीं चोटी की वजह से उनका लुक काफी प्यारा दिख रहा है।
लहंगे में ग्लैमरस लुक
आजकल लड़कियां लहंगे मे ग्लैमरस अंदाज दिखाना पसंद करती हैं। ऐसे में आप रश्मिका के इस लुक से टिप्स लेकर तैयार हों। सिल्वर रंग के इस लहंगे के साथ उन्होंने डीपनेक ब्लाउज पहना है, जिसपर मोती लटक रहे हैं। इसके साथ अपने बालों को खुला करके आप भी अपना प्यारा अंदाज दिखा सकती हैं।