बयाना- बयाना के कोतवाली थाना परिसर में एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत और डिप्टी एसपी कृष्णा राज जांगिड़ की मौजूदगी में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में सर्दियों में चोरी की घटनाएं बढ़ने की संभावना को देखते हुए व्यापारिक संगठनों के सहयोग से बाजारों में सुरक्षा की दृष्टि से रात को गश्त के लिए प्राइवेट गार्ड रखने पर चर्चा हुई साथ ही पूरे बाजार के 8-10 ब्लॉक बनाकर व्यापारिक संगठनों से अपने स्तर पर गार्ड रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक-दो दिन में अपनी ओर से गार्ड की व्यवस्था कर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करने का भरोसा दिलाया। बैठक में एएसपी कुमावत ने कहा कि गश्त के दौरान पुलिसकर्मी फ्रंट मोर्चे पर रहेंगे। व्यापारियों को केवल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में सहयोग और सुझाव अपेक्षित है। पुलिस अफसरों ने व्यापारियों से अपनी दुकानों के बाहर लगी लाइटों को रात के समय जलाए रखने की अपील भी की साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर भी जोर दिया। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने सिग्मा गश्त लगाए जाने, स्टेट हाईवे और और बस स्टैंड के सामने गौरव पथ पर अवैध रूप से बनाए गए ट्रक-बस पार्किंग को हटवाने का सुझाव दिया।