यूपी मथुरा। यातायात माह 2024 के समापन समारोह का आयोजन आज वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय (IPS), बजरंगबली (IPS), अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन , अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) अवनीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) मनोज कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी (यातायात) धर्मेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक (यातायात) शौर्य कुमार एवं अक्षय पत्र फाऊंडेशन व वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर के वरिष्ठ पदाधिकारी महाराज अनंतवीर दास प्रभु, सुरेश्वर दास प्रभु मौजूद रहे ।
आगरा मण्डल सचिव कपिल देव शर्मा ने बताया कि जिला अपराध निरोधक समिति, मथुरा ने यातायात माह के अंतर्गत पूरे एक माह का जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, और जागरूकता का संदेश दिया गया।
अभियान की सफलता को चिह्नित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने यातायात पुलिस एवं अपराध निरोधक समिति के आगरा मण्डल सचिव कपिल देव शर्मा एवं समिति के पदाधिकारी मुकुल शर्मा, योगेश अग्रवाल एवं विष्णु राजपूत को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा समारोह का संचालन कर रहे देव प्रकाश (प्रधानाचार्य) का भी सम्मान किया।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी उपस्थित लोगों ने यातायात माह 2024 को सफल बनाने में अपनी भागीदारी को गर्व के साथ स्वीकार किया और इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट - तेज सिंह ठाकुर डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल 151171144