फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान भरतपुर। आरक्षण संबंधी लंबित मांगे पूरी नहीं किए जाने को लेकर सोमवार को एमबीसी वर्ग आरक्षण समिति से जुड़े गुर्जर नेता प्रहलाद खटाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राज्य सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच हुए समझौते की कई मांगें अभी भी लंबित हैं। इसके साथ ही सरकारी भर्तियों में 2013 में एक फीसदी आरक्षण के साथ ही नियुक्तियां दी गई थी, ऐसे में शेष 4 फीसदी पदों को भी भरा जाए। इसके साथ ही उन्होंने बैकलॉग लागू करने की मांग की। उसके बाद 9 दिसंबर को बयाना कस्बे में बड़ी जन आक्रोश रैली भी निकाली जाएगी। रैली के बाद बयाना एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उसी दिन समाज की बड़ी बैठक होगी, जिसमें आगामी रणनीति पर विचार विमर्श भी किया जाएगा। जिसमें एमबीसी वर्ग की 16 मांगो को जल्द पूरा किए जाने का अनुरोध किया जाए। उन्होंने शिक्षा के हब जयपुर, कोटा और सीकर में एमबीसी समाज के छात्र-छात्राओं के लिए 400-400 बेड के छात्रावास बनाने की भी मांग रखी। खटाना ने बताया- प्रशासन की ओर से पिछले काफी दिनों से एमबीसी वर्ग के प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहे हैं। इससे समाज के युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। देवनारायण बोर्ड का बजट बढ़ाकर एक हजार करोड़ रुपए करने और छात्रवृत्ति स्कूटी और अन्य सहायता का दायरा बढ़ाकर समय पर वितरण की व्यवस्था की जाए।उन्होंने देवनारायण योजना के तहत संचालित विभिन्न प्रकल्पों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए देवनारायण बोर्ड में प्रदेश के सभी अंचलों से सदस्य बनाए जाने की मांग रखी। खटाना ने बताया कि मुद्दे को लेकर 4 दिसंबर से बयाना तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ सभाएं कर समाज को जागरूक किया जाएगा। अगर राज्य सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो सरकार के विरोध में आकर समाज आंदोलन का रुख करेगा।