यूपी मथुरा। दिनांक 2 दिसंबर 2024 को नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा के सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह जी के नेतृत्व में वार्डन पोस्ट संख्या एक में स्थित नागरिक सुरक्षा पार्क और गोकुल के घाटों पर लाईफ जैकिट पहन कर डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी एवं पोस्ट वार्डन अशोक यादव की टीम के द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग के स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया सफाई अभियान में नागरिक सुरक्षा मथुरा के सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह, डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी, पोस्ट वार्डन अशोक यादव, अरविंद चौधरी, सैक्टर वार्डन राम सैनी, गोविन्द, रिंकी, शुभम् कुमार, राकेश, रिंकी, जवर सिंह एवं आदि वार्डन स्वयंसेवक मौजूद रहे। रिपोर्ट - तेज सिंह ठाकुर डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल 151171144