फास्ट न्यूज इंडिया मध्य प्रदेश अलिराजपुर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली चन्द्रशेखर आजाद (भाभरा) यह मध्यप्रदेश के झाबुआ अलीराजपुर जिले में स्थित है, आप जो राष्ट्रीय राजमार्ग 56 जो देख रहे हैं, यह गुजरात मध्यप्रदेश की बाडर पर है, दाहोद से अलीराजपुर यह राष्ट्रीय राजमार्ग देश आजाद हुआ तब से आज तक कही सरकारे आई ओर चले गई कही विधायक आये चले गये और हमारे देश की महान हस्तिया महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी भी शहीद की कुटिया पर दर्शन हेतु आये परन्तु यह सिगल पट्टी रोड आज भी वैसा का वैसा है, क्या यह कागज पर बनगया इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए हमारे देश को आजाद कराने वाले शहीद चन्द्रशेखर आजाद का तो ध्यान रखो में धन्यवाद देता हु गुजरात सरकार को की गुजरात सिमा तक डबल से भी चोडा रोड बनाकर कम्पलीट करदिया आंबुआ से गुजरात बाडर का लगभग 30 की. मी. यह नहीं बन पाया बड़े शर्म की बात है। देखे अलीराजपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ खलील मंसूरी की रिपोट 151177604
2024120117252613288221.mp4
20241201172545425203056.mp4
20241201172558823124240.mp4