फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज। बीते 30 नवंबर 2024: यातायात माह 2024 के समापन समारोह का आयोजन आज पुलिस लाइंस, प्रयागराज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त तरुण कुमार गाबा उपस्थित रहे। उनके साथ अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची, पुलिस आयुक्त (यातायात) नीरज कुमार पांडे, अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह, डीसीपी (नगर), डीसीपी (यमुना पार), डीसीपी (गंगा पार), सभी सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात), एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
समापन समारोह का मुख्य आकर्षण
समारोह का मुख्य आकर्षण दो-पहिया वाहन जागरूकता रैली थी, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ जिला अपराध निरोधक समिति (डीसीपीसी), प्रयागराज के अजीत कुमार सिंहा कुलदीप धर प्रशांत सिंह विशाल श्रीवास्तव, राजेश निषाद शकील अहमद कयामुद्दीन यासीन अहमद दानिश राकेश शर्मा बलवंत विश्वकर्मा सुधीर प्रजापति संजय कुमार उपाध्याय योगेश चौरसिया सरवन कुमार गौड़ सतीश साहू गणेश मोहन श्रीवास्तव संदीप सोनी मनोज वर्मा रोहित केसरवानी सईद अहमद इंजीनियर रमाकांत गुप्ता अनुपम विश्वकर्मा पंकज कुमार के सी ओझा प्रियंका पराशर लक्ष्मीकांत मिश्रा अरुण पांडे विष्णु जायसवाल थाना कमेटी प्रभारी कोरांव नरेंद्र देव मिश्रा सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अलीशाह मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम आदि अपने अधीनस्थ सदस्यों के सैकड़ों सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जागरूकता अभियान और प्रेमचंद स्वर्णकार अमित कुशवाहा अमित गुप्ता समिति का योगदान
जिला अपराध निरोधक समिति, प्रयागराज ने यातायात माह के अंतर्गत पूरे एक माह का जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, और जागरूकता का संदेश दिया गया। अभियान की सफलता को चिह्नित करते हुए पुलिस आयुक्त महोदय ने डीसीपीसी सचिव संतोष कुमार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस आयुक्त तरुण कुमार गाबा ने अपने संबोधन में समिति के सदस्यों के अथक प्रयासों और जागरूकता अभियान में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, "जिला अपराध निरोधक समिति और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से यातायात माह 2024 को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान मिला है। ऐसे अभियानों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग यातायात नियमों के प्रति अधिक जागरूक होंगे।
समिति के वाइस चेयरमैन पूर्व मंडल आयुक्त आर यस वर्मा आईएएस ने संकल्प और भविष्य की योजनाएँ समारोह के दौरान, सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। पुलिस विभाग और जिला अपराध निरोधक समिति ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
समारोह का समापन
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी उपस्थित लोगों ने यातायात माह 2024 को सफल बनाने में अपनी भागीदारी को गर्व के साथ स्वीकार किया और इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। रिपोर्ट - मनोज कुमार शर्मा स्टेट इंचार्ज चैनल यूपी सेन्ट्रल 151010475