बयाना- बयाना क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को चिकित्सा संस्थान लाने-ले जाने के लिए संचालित 104 एम्बुलेंस और ममता हेल्थ एक्सप्रेस सेवाओं में बड़े घोटाले की शिकायत के बाद तीन सदस्यीय राज्य स्तरीय जांच कमेटी बयाना पहुंची। कमेटी ने 104 एंबुलेंस व ममता एक्सप्रेस से संबंधित रिकॉर्ड की जांच करते हुए शिकायतकर्ता के भी बयान लिए। गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र कंसाना ने मुख्यमंत्री कार्यालय और आरटीआई के जरिए 104 एंबुलेंस योजना में फर्जी फोन कॉल्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर फर्जी लोकेशन दिखाकर गलत तरीके से बिलों का भुगतान उठाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। राज्य सरकार के निर्देश पर नेशनल हेल्थ मिशन के अतिरिक्त निदेशक वित्त, संयुक्त निदेशक वित्त और राज्य नोडल अधिकारी की टीम बयाना पहुंची। रिकॉर्ड में दर्शाए गए फोन नंबरों पर भी कॉल कर एंबुलेंस सुविधा लेने की पुष्टि भी की। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि टीम फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही खुलासा हो सकेगा।