बिहार गया। टेकारी के महमना मे पांच बजे तक मतदान हुई जिसमें कुल मत २०९९मतों मे १२३९मत पड़े। प्रशासन अपने साहस का परिचय दिया और शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफल रहे। पंचानपुर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार ने अपने साहस का मिशाल कायम किया। श्री कुमार अपने दलबल के साथ बूथों पर गहन जांच कराई और भोकस वोट ना हो इसके लिए काफी परिश्रम करने के बाद सफलता मिली । इस बूथों पर त्रिकोणीय मुकाबला के साथ भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया । सभी प्रत्याशी कल मतों की गिनती का इंतजार करने लगे । अगले सुबह का इंतजार है ।
टेकारी थाना इंचार्ज अजय सिंह का खास रिपोर्ट
20241129211112037210407.mp4
20241129211434327446145.mp4