EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

रक्त दान महादान का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोरंज,हिमांचल में करवाया कैंप
  • 151000003 - VAISHNAVI DWIVEDI 0 0
    29 Nov 2024 20:38 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हिमांचल। जिला हमीरपुर में दिनांक 29-11-2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोरंज, जिला हमीरपुर में रेड रिबन क्लब के सौजन्य से  हिमाचल प्रदेश द्वारा स्वास्थ्य विभाग की देख रेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डा० कर्ण सिहं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोरंज, कमलेश शर्मा चीफ प्रयोगशाला तकनीशीयन ब्लड बैंक हमीरपुर, मंजू चंदेल ब्लड बैंक हमीरपुर, रीतू शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टौणी देवी, शीखा प्रोजेक्ट समन्वयक CSC हमीरपुर, भावना भोरंज, ट्विंकल शर्मा समन्वयक लैब तकनिशियन टौणी देवी उपस्थिति रहे। इस स्वास्थ्य कैंप में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोरंज, जिला हमीरपुर के स्टाफ व प्रशिक्षणार्थीयों ने भाग लिया। इस स्वास्थ्य कैंप में 24 प्रशिक्षणार्थी व 09 कर्मचारियों ने रक्त दान किया और 15 डोनेटर अस्थगित रहे। साथ में HB-48, HIV- 43, HCV- 43, Hepatitus B & C -43 के भी test किये गये। कुल मिला कर स्वास्थ्य विभाग टीम ने 33 यूनिट Blood Donators से रक्त दान लिया और 177 के मैडिकल टेस्ट किये गये। जिसमें HIV/ Hepatitus B & C से कोई भी ग्रसित नहीं पाया गया। इस स्वास्थ्य कैंप में प्रशिक्षणार्थीयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और संस्थान के प्रधानाचार्य से आस- पास के गांवो के लोगों से भी आग्रह किया कि ऐसा स्वास्थ्य कैंप दोबारा लगाया जाये ताकि वह भी अपने स्वास्थ्य की जाँच व Blood Donation में भाग ले सकें। संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश कुमार व रेड रिबन क्लब के नोडल आफिसर राज कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पुरी टीम व सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया। इस रक्त दान शिविर में प्रधानाचार्य राजेश कुमार, संजीव कुमार धीमान अनुदेशक, राज कुमार अनुदेशक, अश्वनी कुमार क्लर्क, संजय कुमार अनुदेशक, विशाल शर्मा अनुदेशक, संजीव कुमार ट्रेनर, अरुण कुमार ट्रेनर व अभिषेक कौशल ने भी रक्त दान किया।



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail