आगरा। तहसील बाह क्षेत्र के वार्ड संख्या 50 में लोधी सत्यवान सिंह राजपूत ने अपने निजी खर्चे से क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके इस प्रयास से कई गाँवों में रात के समय आने-जाने में हो रही समस्याओं का समाधान हुआ है और सुरक्षा भी बढ़ी है। इस कार्य के तहत पुरा चतुर्भुज, नगला इमली, मडिया फकीरे, चरिथा,पुरा जाख,नदीगमा और अन्य गाँवों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं। इन गाँवों के निवासियों ने लोधी सत्यवान सिंह राजपूत के इस प्रयास की जमकर सराहना की है और उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। लोधी सत्यवान सिंह राजपूत का यह कदम उनकी सेवा भावना और क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। वही लोधी सत्यवान सिंह राजपूत ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 50 से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके हैं । दिन रात कड़ी मेहनत करके जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। वहीं जिला पंचायत प्रत्याशी लोधी सत्यवान सिंह राजपूत ने वार्ड संख्या 50 की जनता से आने वाले चुनाव में अपना सहयोग देने की अपील की है। इस मौके पर साथ में उपस्थित रहे साधू सिंह, अशोक कुमार, बृजेश राजपूत, शिशुपाल राजपूत, विनय राजपूत, छोटेलाल, अखिलेश राजपूत, गुमान प्रसाद राजपूत, सुरेश राजपूत, राजेन्द्र कुमार, अजीत राजपूत, निरोत्तम सिंह, भूपेन्द्र राजपूत आदि उपस्थित रहे।