अहमदाबाद गुजरात का यूट्यूबर निकला सीरियल किलर, 4 लोगों की कर चुका था हत्या और पांचवे का बनाया था प्लान बुलंदशहर बुलंदशहर में नकली दूध-पनीर की फैक्ट्री का भंडाफोड़, केमिकल से दो मिनट में बनाते थे माल, दिल्ली-नोएडा में सप्लाई देहरादून उत्तराखंड में पकड़ी बिजली की अनोखी चोरी, मीटर की केबल से पहले उपभाेक्ताओं ने कट लगाकर जोड़ी लाइन दरभंगा खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट रद, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा नई दिल्ली पिता दलित और मां की अलग जाति क्या बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला UP VARANASI 34 से ज्यादा बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए 98 लाख रुपये, रिटायर्ड सब लेफ्टिनेंट को किया था डिजिटल अरेस्ट UP VARANASI वाराणसी एयरपोर्ट पर सेटेलाइट फोन जब्त: अमेरिकी नागरिक के पास से हुआ बरामद, पूछताछ के बाद छोड़ा गया UP VARANASI वाराणसी में आधी रात तड़तड़ाईं गोलियां, वाहन चालक के सिर में गोली मार कर हत्या; घर से 50 मीटर दूर की घटना Chitrakoot हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत और पांच घायल, अस्पताल में भर्ती
EPaper LogIn
अहमदाबाद - गुजरात का यूट्यूबर निकला सीरियल किलर, 4 लोगों की कर चुका था हत्या और पांचवे का बनाया था प्लान     बुलंदशहर - बुलंदशहर में नकली दूध-पनीर की फैक्ट्री का भंडाफोड़, केमिकल से दो मिनट में बनाते थे माल, दिल्ली-नोएडा में सप्लाई     देहरादून - उत्तराखंड में पकड़ी बिजली की अनोखी चोरी, मीटर की केबल से पहले उपभाेक्ताओं ने कट लगाकर जोड़ी लाइन     दरभंगा - खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट रद, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा     नई दिल्ली - पिता दलित और मां की अलग जाति क्या बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला     UP VARANASI - 34 से ज्यादा बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए 98 लाख रुपये, रिटायर्ड सब लेफ्टिनेंट को किया था डिजिटल अरेस्ट     UP VARANASI - वाराणसी एयरपोर्ट पर सेटेलाइट फोन जब्त: अमेरिकी नागरिक के पास से हुआ बरामद, पूछताछ के बाद छोड़ा गया     UP VARANASI - वाराणसी में आधी रात तड़तड़ाईं गोलियां, वाहन चालक के सिर में गोली मार कर हत्या; घर से 50 मीटर दूर की घटना     Chitrakoot - हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत और पांच घायल, अस्पताल में भर्ती    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सर्दी-जुकाम से राहत दिलाएगा ये खास सूप, रेस्टोरेंट स्टाइल में करें तैयार
  • 151171416 - AKANKSHA DUBEY 0 0
    29 Nov 2024 19:13 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग सर्दी-जुकाम से पीड़ित रहते हैं। जुकाम और खांसी की वजह से पूरा शरीर टूटने लगता है। ऐसे में इस मौसम में अपने खान-पान में बदलाव करना बेहद जरूरी हो जाता है। सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए गुड़ और गुड़ बने पकवान काफी फायदा करते हैं। इसके साथ-साथ इस मौसम में सूप पीने से शरीर को काफी राहत मिलती है।
यही वजह है कि हम आप आपको आसान तरीके से रेस्टोरेंट स्टाइल टमाटर और तुलसी का सूप बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। ये सूप शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके सेवन से शरीर को गर्माहट मिलती है, जो जुकाम-खांसी और बुखार में काफी आराम दिलाती है।
सूप बनाने का सामान
4-5 पके टमाटर (बड़े)
1 कप ताजे तुलसी के पत्ते
1 बड़ा चम्मच तेल
1 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 कप पानी
नमक स्वाद अनुसार
1 छोटा चम्मच शक्कर (वैकल्पिक)
हरा धनिया (सजाने के लिए)
विधि
टमाटर का सूप बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले टमाटरों को अच्छे से धो लें। फिर, टमाटरों को छोटे टुकड़ों में काट लें। यदि आप सूप को और स्मूद रखना चाहते हैं, तो आप टमाटरों का छिलका हटा सकते हैं। इसके साथ ही तुलसी के पत्तों को भी सही से धो लें, वरना मिट्टी के स्वाद से सूप का स्वाद बिगड़ जाएगा।
अब एक कढ़ाई या पैन में घी या तेल गरम करें। इसमें जीरा डालकर उसे चटकने दें। फिर, अदरक का पेस्ट डालकर कुछ सेकंड भूनें। अब इसमें टमाटर डालें और हल्का सा भून लें।
इसके बाद हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें। फिर थोड़ी देर तक टमाटर को मसालों के साथ पकने दें, जब तक वह नरम न हो जाएं।
अब इसमें एक कप पानी डालें और तुलसी के पत्ते भी डालें। इस मिश्रण को कुछ देर तक उबलने दें। जब सूप उबालने लगे, तो आंच को धीमा कर दें और 5-7 मिनट तक पकने दें ताकि सारे स्वाद अच्छे से मिल जाएं।
आप चाहें तो इसे छान भी सकते हैं। अब सूप तैयार है। आखिर में इसपर हरी धनिया की पत्तियां छिड़ककर बाउल में निकालें और गरमागरम परोसें। तेज जुकाम और खांसी के बीच ये सूप आपके शरीर को गर्माहट पहुंचाएगा।



Subscriber

186525

No. of Visitors

FastMail

अहमदाबाद - गुजरात का यूट्यूबर निकला सीरियल किलर, 4 लोगों की कर चुका था हत्या और पांचवे का बनाया था प्लान     बुलंदशहर - बुलंदशहर में नकली दूध-पनीर की फैक्ट्री का भंडाफोड़, केमिकल से दो मिनट में बनाते थे माल, दिल्ली-नोएडा में सप्लाई     देहरादून - उत्तराखंड में पकड़ी बिजली की अनोखी चोरी, मीटर की केबल से पहले उपभाेक्ताओं ने कट लगाकर जोड़ी लाइन     दरभंगा - खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट रद, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा     नई दिल्ली - पिता दलित और मां की अलग जाति क्या बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला     UP VARANASI - 34 से ज्यादा बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए 98 लाख रुपये, रिटायर्ड सब लेफ्टिनेंट को किया था डिजिटल अरेस्ट     UP VARANASI - वाराणसी एयरपोर्ट पर सेटेलाइट फोन जब्त: अमेरिकी नागरिक के पास से हुआ बरामद, पूछताछ के बाद छोड़ा गया     UP VARANASI - वाराणसी में आधी रात तड़तड़ाईं गोलियां, वाहन चालक के सिर में गोली मार कर हत्या; घर से 50 मीटर दूर की घटना     Chitrakoot - हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत और पांच घायल, अस्पताल में भर्ती