फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। रामनगर में किला रोड पर पटरी पर ठेला व दुकान लगाने वालों के खिलाफ रामनगर पुलिस अब अलर्ट मूड में दिखाई दे रही है रामनगर कस्बा प्रभारी राकेश सिंह आज सुबह से ही अपनी टीम के साथ दर्जन भर से ऊपर पटरी पर ठेला लगाकर सड़क जाम करने वालों का चालान करने के साथ ही दो दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस दिया आपको बताते चलें की इन दोनों रामनगर किला रोड से लेकर चौराहे तक पीछे के दुकानदार 200 से 300 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से लेकर आगे पटरी पर एवं जो पैदल चलने के लिए मार्ग बना है उसे पर दुकान लगवा रहे हैं स्थानीय किले के पास बैंक के एटीएम के आसपास भी ठेले पर दुकान लगाकर खाद्य सामग्री बेची जा रही है जिसके वजह से बैंक में भी आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रामनगर मे खुले मॉल भी जाम का मुख्य वजह है सूत्रों की माने तो इनके पास भी पार्किंग की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है इन मॉल में जाने वाले ग्राहक भी सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर जाम लगाने का मुख्य कारण बनते हैं पंजाबी महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी वाराणसी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से की थी इसके बाद रामनगर पुलिस मैं अपनी कार्यवाही शुरू की है आपको बताते चलें कि रामनगर चौराहे से किला मार्ग का वह वही रोड है जो सामने घाट पक्का पुल होते हुए सर सुंदरलाल चिकित्सालय और ट्रॉमा सेंटर जाता है अतिक्रमण के लगे जाम के वजह से जाम में मरीज फस जाते हैं और बीएचयू पहुंचने तक घंटा झेलना पड़ता था रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के निर्देश पर अभियान चलाकर पटरी पर अतिक्रमण कर ठेला गाड़ी लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी गई संदीप कुमार मौर्या रिपोर्टिंग इंचार्ज डेली रामनगर 151000146