गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में एड. नरेंद्र मोहित को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है और विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे परमानन्द गर्ग को महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है। गुरुवार को महानगर अध्यक्ष परमानन्द गर्ग ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। पीएन गर्ग बसपा कार्यकर्ताओं के साथ नवयुग मार्केट स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर पार्क पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर मालार्पण किया। नरेंद्र मोहित से पहले दयाराम सेन गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष थे। उपचुनाव के नतीजों के बाद बसपा सुप्रीमो ने मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर और गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्षों को हटाकर नए चेहरों को कमान सौंपी है। इस मौके पर परमानन्द गर्ग ने बसपा सुप्रीमो का आभार व्यक्त किया और बहुजन समाज पार्टी में मेहनत और लगन से काम करने का भरोसा दिया।इस मौके पर रवि जाटव, कुलदीप ओके, विनोद कर्दम, संजय एडवोकेट, ओमवीर सिंह, गंगाशरण बबलू एडवोकेट, मुकेश एडवोकेट, अजीत जाटव, सुरेश पाल, मुनव्वर चौधरी, लेखराज बौद्ध, ओमपाल भाटी, मनोज कुमार, नवीन कुमार, धर्मवीर कैन, धर्मेंद्र कुमार, शान्ति देवी, द्रोपती, रमेश एडवोकेट, अमित पंत, प्रदीप, रतन सिंह, अमरपाल सिंह, धीरज पंडित, वरुण दशानन, चंद्रप्रकाश कंडेरा, विजय सेन, मिंटू जाटव, किरण सिंह, सोनू बांदीपुर, विनोद कुमार, मनीष जाटव, तेजपालजाटव, धीर सिंह, कविता राझिया, आर पी सिंह आदि बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। मेरठ मंडल प्रभारी कुलदीप ओके ने सभी को संबोधित करते हुए नोएडा दलित प्रेरणा स्थल पर आगामी 6 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। पूर्व जिलाध्यक्ष दया राम सेन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मुकुट लाल करन ने किया। एड. नरेन्द्र मोहित जिलाध्यक्ष ने भी सभी का आभार व्यक्त किया। रिपोर्ट - स्टेट इंचार्ज मैगज़ीन नन्द किशोर शर्मा 151170853