मध्य प्रदेश अलिराजपुर । अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा विकासखंड में विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष में विकासखंड स्तरीय खेल कुड़ियां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे उक्त पत्र के परिपालन में कट्ठीवाड़ा विकासखंड में दिनांक 28 नवंबर 2024 को कक्षा 1 से आठवीं तक के समस्त प्रकार के दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता की आयोजित की गई। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 95 दिव्यांग बच्चों में से 51 बच्चे उपस्थित हुए समस्त दिव्यांग बच्चों को सर्वप्रथम चाय नाश्ता कराया गया नाश्ते के उपरांत दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 38 बच्चों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता के बाद चेयर रेस प्रतियोगिता बालक एवं बालिका की अलग-अलग की गई जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बड़े हर्ष के साथ हिस्सा लिया दिव्यांग बच्चों को इनामो का वितरण खंड स्त्रोत समन्वयक शैलेंद्र सिंह डावर( brc )एवं बीएससी जगदीश भैया जितेंद्र चौहान दुष्यंत सिंह यादव एवं अरमान सिंगर के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मिक पंकज प्रजापति के द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया एवं 3 दिसंबर 2024 को जिला स्त्री प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों को लाने हेतु बताया गया। देखे अलिराजपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ चैनल खलील मंसूरी की रिपोट 151177604
2024112917514741771681.mp4
20241129175153767160082.mp4
20241129175304477125034.mp4