फास्ट न्यूज़ इंडिया चैनल महाराष्ट्र भंडारा , आधार मूल्य धान क्रय योजना, खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान खरीद हेतु सरकार के BeAM पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा धान की ऑनलाइन बिक्री हेतु जिले में 210 क्रय केन्द्र क्रियाशील किये गये हैं। उक्त सभी केंद्रों पर किसानों का पंजीकरण एवं धान की खरीदारी चल रही है। हालाँकि, ऐसी खबरें थीं कि जिले के कुछ केंद्र किसानों के पंजीकरण के लिए पैसे ले रहे थे। चंद्रकांत वेंकटराव गजभिये रेस. नाकाडोंगरी तुमसर जिला. भंडारा द्वारा सिल्वर सुशी। चले जाओ सेवा। साथ संस्था मर्या अष्टी टी. तुमसर, जिला. भंडारा में इस शॉपिंग सेंटर के खिलाफ रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे लेने की शिकायत जिला विपणन कार्यालय में की गई है। उक्त शिकायत के अनुसार छह। जिला विपणन अधिकारी आर.पी. सोनवणे और कानूनी सलाहकार। राकेश शिंदेगनशूर ने संबंधित केंद्र के बारे में पूछताछ की और जिला विपणन कार्यालय को एक रिपोर्ट सौंपी। उक्त प्रतिवेदन में उल्लेखित अनियमितता के संबंध में जिला विपणन पदाधिकारी द्वारा शासन के निर्णय के नियम एवं शर्तों के अधीन एवं दिशा-निर्देशों के प्रावधानों के अनुरूप सख्त नीति अपनायी गयी है। चले जाओ सेवा। साथ संस्था मर्या अष्टी टी. तुमसर, जिला. सेंटर आईडी भंडारा बन्द है। हालांकि, जिले के अन्य सभी धान खरीदी केंद्रों को सरकार के निर्णय में निर्धारित नियम और शर्तों के तहत काम करना होगा। धान खरीदी का कार्य किसानों की सेवा और सुविधा के लिए किया जाए, ऐसा कोई कार्य न किया जाए जिससे किसानों को परेशानी हो। धान उपार्जन केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित उपार्जन केन्द्र के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। जिला विपणन पदाधिकारी ने जिले के सभी धान क्रय केंद्रों को इस बात का ध्यान रखने की सलाह दी है। फ़ास्ट न्यूज इंडिय स्टेट ब्यूरो चीफ चैनल महाराष्ट्र जितेंद्र पांडेय 151144426