फास्ट न्यूज़ इंडिया चैनल महाराष्ट्र नाशिक आपने कई तरह के चोरों की कहानी सुनी होगी। कई बार चोर अपनी मौज-मस्ती के लिए चोरी करते हैं लेकिन महाराष्ट्र में एक चोर ने अपनी इंजीनियरिंग के फीस देने के लिए चोरी की। उसने मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ और अंदर से 41 फोन चुरा लिए। हर रोज कई चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। इनमें से कुछ बहुत शातिर चोर होते हैं जो सिर्फ अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करते हैं। वहीं कई बार चोरों को मजबूरी में चोरी करने की बात कहते हुए सुना गया है। एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र से सामने आया है, जहां एक 20 वर्षीय युवक ने एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ा। उसके अंदर घुसा और एक-दो नहीं बल्कि पूरे 41 मोबाइल फोन चोरी कर लिए।चोरी की इस वारदात के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, जो इंजीनियरिंग का छात्र निकला। उसने बताया कि उसने अपनी इंजीनियरिंग की फीस सबमिट करने के लिए चोरी की। हालांकि जब क्राइम ब्रांच ने जांच की और आरोपी से अच्छे से पूछताछ की, तो पता लगा कि उसने बेहतर जिंदगी गुजारने और कॉलेज में पैसे खर्च करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
24 लाख रुपये की चोरी
चोर की पहचान रायगढ़ जिले के उरण के रहने वाले आकाश राजाराम राजकुंडे के रूप में हुई। आकाश नेतुल में मौजूद इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करता है। उसने उटान में मौजूद एक मोबाइल की दुकान से 24 लाख रुपये की कीमत वाले 41 मोबाइल फोन चुराए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जांच में ये भी सामने आया कि आकाश की कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं है यानी इससे पहले वह किसी मामले में शामिल नहीं पाया गया है
फ़ास्ट न्यूज इंडिय स्टेट ब्यूरो चीफ चैनल महाराष्ट्र जितेंद्र पांडेय 151144426