फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान। भरतपुर। जिले में असामाजिक तत्वों की धरपकड एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए दो दिवसीय एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही की गई। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले के हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर अपराधी, आदतन अपराधी, जघन्य सामान्य अपराधों में वांछित चल रहे अपराधी, आर्म्स एक्ट के अभ्यस्त अपराधी एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में वांछित अपराधी, ईनामी अपराधी, आर्म्स एक्ट एवं अवैध शराब के नये प्रकरण एवं स्थाई वारन्टी/भगौडा/335 BNSS/गिरफ्तारी वारन्ट के अपराधियो के खिलाफ एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई करते हुए 257 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 64 टीमों ने कुल 239 स्थानों पर दबिश देकर कुल 132 वांछित अपराधी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।