फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव सुजीत मौर्य पुत्र श्यामसुंदर मौर्य ग्राम चमाँव (कोईरान) याना शिवपुर जिया वाराणसी का निवासी हूं। मेरी बहन माधुरी देवी स्व० विजय कुमार मौर्या ग्राम व चिरईगांव थाना चौबेपुर की निवासी है। मेरी बहन की जमीन जो कि विवादित है एवं ग न्यायालय में बटवारे का मुकदमा विचाराधीन है। दिनाँक 28/11/ 1024 को समय करीब 09:30 बजे सुबह में मेरी बहन अपने घर पर अपने दो लड़के आशीष मौर्या, अनिकेत मौर्या एवं बहू के साथ बैठी थी। उसी समय अचानक मेरी बहन के पटीदार सुरेश मौर्य, रमेश मौर्य, दिनेश मौर्य पुवगण स्व. जय सिंह मौर्य सभी लोग मिलकर मेरी बहन के घर में घुसकर मेरी बहन व उनके लड़को को माँ- बहन की गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए लात घूंसों व धारदार हथियार फावड़ा, कुल्हाड़ी व लोहे की रॉड से बुरी तरीके से जमीन पर घसीटकर मारने पीटने लगे, जिससे मेरी बहन की हाथ की अंगुली में फ्रेक्चर व पैर में गंभीर रूप से चोटें आई व मेरी बहन के दोनों लड़कों के सिर में गंभीर रूप से चोटें आई तथा सिर फट गया एवं पूरे शरीर पर खून की चोटें आई और मौके पर दोनों लड़के बेहोश हो गये। तेज हल्ला गुहार लगाने पर पास पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे तब विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मौके पर पास पड़ोस के लोगों द्वारा मेरी बहन के दोनों लड़को को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उनका ईलाज चल रहा है परन्तु अभी तक बेहोशी की हालत में हैं। इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा वरूणा जोन कमिश्नर रेट ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। और उसके साथ चौबेपुर पुलिस को निर्देशित किया गया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686