Fast news India राजस्थान।भरतपुर क्षेत्र में बहुचर्चित दान सिंह हत्याकांड मामले में गुरुवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 2 ने एक महिला सहित कुल 5 व्यक्तियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हत्या के दोषियों ने 2017 में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और उनके बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह की मौत हो गई थी। प्राप्त जानकारी अनुसार 11 सितंबर 2017 को साबौरा निवासी दान सिंह और उनके बेटे गजेन्द्र सिंह के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। फायरिंग में दान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित गजेंद्र सिंह ने बताया कि राजनैतिक दुश्मनी रखने वाले उनके गांव के ही रतन सिंह ने शूटर को हायर कर उनके पिता की हत्या कराई थी। आज कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 3 शूटर प्रह्लाद निवासी एलवारा थाना कोसी, रविंद्र निवासी एलवारा थाना कोसी, साकिर निवासी चौकी बांगर थाना कोसी, रतन सिंह के बेटे अनेक सिंह और उसकी पत्नी ओमवती को आजीवन कारावास की सजा सुनाने सहित 50-50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। बताया गया है कि पीड़ित पक्ष कोर्ट के इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि इस मामले में जिस महिला को बरी किया गया हैं उसको लेकर पीड़ित पक्ष दोबारा कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं जबकि मुख्य आरोपी रतन सिंह की 2020 में जेल में ही मौत हो गई थी।