फास्ट न्यूज इंडिया हिमाचल। मंडी जिला के अंतर्गत आते नेरचौक में बुधवार को एक दर्जी की दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान के अंदर तैयार किए गए सूट व अन्य कपड़े जलकर राख हो गए हैं। प्रभावित राकेश कुमार ने बताया कि वह मिनी मार्कीट में दर्जी की दुकान करता है। सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए आया तो अंदर से धुआं निकल रहा था। उसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। व्यापार मंडल प्रधान अमृत पाल सिंह काका ने मौके पर पहुंच प्रभावित राकेश कुमार को फौरी राहत के तौर पर 10000 रुपए नकद रशि प्रदान की तथा प्रशासन से भी राकेश कुमार की मदद करने का आग्रह किया है। तहसीलदार बल्ह विपिन कुमार शर्मा ने बताया पटवारी को मौके पर भेजा गया था और प्रभावित को 5000 रुपए बतौर फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज हिमाचल 151049876