फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। सदर ब्लाक के पूरे पितई अरविंद नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा प्रसंग के पांचवें दिन कथा व्यास रामविलास शास्त्री ने गिरिराज पूजन, छप्पनभोग का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि माता यशोदा ने श्री कृष्ण जी को यह बताया कि इंद्रदेव की कृपा से अन्न की पैदावार होती है। उनसे गायों को चारा भी मिलता है। इस बात पर श्री कृष्ण ने कहा माता फिर तो इंद्रदेव की जगह गिरिराज पर्वत की पूजा करनी चाहिए। क्योंकि गायों को चारा वहीं से मिलता है। उन्होंने कहा कि इंद्र देव कभी प्रसन्न नहीं होते हैं। श्री कृष्ण ने ऐसा इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए कहा। यह बात इंद्र को पता चली तो उन्होंने ब्रज में तेज बारिश करने का आदेश बादलों को दिया। उस समय श्री कृष्ण ने गिरिराज गोवर्धन पर्वत को एक अंगुली पर उठाकर ब्रज को डूबने से बचाया और इंद्र देव का घमंड तोड़ दिया था। इसके पूर्व मुख्य यजमान विद्या देवी, दीप नारायण शु़क्ल ने वेदी का पूजन अर्चन किया। कथा में पूर्व विधायक रानीगंज रामशिरोमणि शुक्ल,डाक्टर मनोज शुक्ल, राधेश्याम, प्रदीप, चंदन, अविनाश, इंजीनियर प्रदीप शुक्ल समेत काफी संख्या में लोग कथा सुनने पहुंचे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049