आगरा। कस्बा के पिनाहट आगरा मार्ग पर आमने-सामने से तेज गति से बाइकों की भिड़ंत हो गई।जिसमे दोनों सबार गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
बुधवार दोपहर करीब 1 बजे थाना पिनाहट क्षेत्र स्थित आगरा पिनाहट मार्ग पर सरकारी नलकूप के पास पिनाहट की तरफ से आ रहे बाइक सवार दुर्गेश पुत्र अशोक उम्र करीब 25 बर्ष निवासी किंदरपुरा और थाना बसई अरेला के गांव बीधापुरा निवासी दिनेश पुत्र रामदास उम्र 28 बर्ष की बाइकें आमने सामने से तेज गति से आकर टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ही बाइकें अत्यधिक तेज रफ्तार में होने के कारण दोनों सबार बाइकों से बहुत दूरी पर जाकर गिरे। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिनको सूचना पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस से एस एस मेडीकल कॉलेज लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि दोनों बाइक सवारों की मृत्यु हो चुकी है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।