फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया। बाजपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में साईबर क्राइम व ऑनलाइन फ्रॉड तथा राष्ट्रीय लोक अदालत की छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर छात्रों को जागरूक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में तहसील बाजपुर के ग्राम बैरिया दौलत राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पीयूष कांत माथुर की अध्यक्षता में पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद व बैरिया दौलत पुलिस चौकी एडिशनल SI मुकेश चन्द्र ने साईबर क्राइम व ऑनलाइन फ्राड तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के सबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।बाजपुर से मोहम्मद शहीद RI 151110606 की रिपोर्ट।