EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बिलासपुर में एक दिव्यांग युवती चूल्हे की आग सेंकते झुलसी
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0 0
    26 Nov 2024 13:56 PM



फास्ट न्यूज इंडिया हिमाचल। गांव बाड़ी-मझेडवां की पालंगरी प्लासीं में सोमवार सुबह एक दिव्यांग युवती चूल्हे की आग सेंकते झुलस गई। युवती का शरीर गले से नीचे काफी जल गया है और हालत नाजुक बनी हुई है। उसको पहले सिविल अस्पताल घुमारवीं लाया गया, जहां से एम्स रैफर कर दिया। बाद में आईजीएमसी भेजा जहां उसकी मौत हो गई। आग की चपेट में आने के बाद वह नीचे कमरे में बिस्तर पर जाकर लेट गई, जिससे आग और भड़क़ गई, बिस्तर पूरी तरह से जलकर राख हो गया और मकान में फैल गई। युवती की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां तथा ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। वहां पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पंचायत प्रधान को दी गई। जिन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर युवती को सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया। वहां पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवती की हालत नाजुक देखते हुए उसे एम्स तथा वहां से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। पंचायत ने इस परिवार को आईआरडीपी में डाल रखा है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान भी डाला हुआ है। युवती के पिता का पहले ही देहांत हो गया है। घर पर युवती तथा उसकी मां ही रहती है। बाड़ी-मझेडवां के प्रधान पंकज चंदेल ने बताया कि बाड़ी-मझेडवां गांव की पालंगरी प्लासीं में दिव्यांग आग सेंकते समय झुलस गई। युवती को सिविल अस्पताल घुमारवीं से एम्स रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने प्रशासन से गरीब परिवार से संबंध रखने वाली पीडित युवती की मदद की गुहार लगाई है। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज हिमाचल 151049876



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail