EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

भरतपुर में ढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से मैत्री पार्क बनेगा
  • 151172414 - YOGENDRA SHARMA 0 0
    24 Nov 2024 10:02 AM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया भरतपुर शहर के किला परिसर में स्थित बिहारीजी मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को अब बिहारीजी के दर्शन सहित पार्क में बैठकर सुकून के पल बिताने का भी मौका मिलेगा जिसके लिए मंदिर परिसर में ढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से मैत्री पार्क बनाया जाएगा। दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग और बैठने के स्थान का भी विस्तार किया जाएगा साथ ही छोटी बैठकों के लिए भी इस स्थान का उपयोग किया जा सकेगा। पार्क का डिजाइन तैयार होने के बाद अब राज्य सरकार से बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बिहारीजी मंदिर में रोजाना सैकड़ों लोग दर्शनार्थ आते हैं तथा यहां पर सुकून के कुछ पल बिताना भी चाहते हैं लेकिन वह स्थान के अभाव में ऐसा नहीं कर पाते है इसीलिए मंदिर के ठीक पीछे और दांयीं ओर पार्क बनाया जाएगा। पार्क के एंट्री प्लाजा पर पार्किंग की सुविधा भी होगी जिससे मंदिर तक आने वाले ज्यादा दर्शनार्थियों के वाहन पार्क हो सकेंगे। पार्क के बीच में बैठक बनाई जाएगी जहां लोग बैठ सकें और छोटे-मोटे मनोरंजनात्मक कार्यक्रम भी कर सके। पार्क के पीछे बच्चों के खेलने के लिए अलग से जोन बनाने सहित एक्सरसाइजिंग जोन भी बनाया जाएगा जिसमें सुबह घूमने आने वालों को कसरत करने की सुविधा मिल सकेगी। पार्क में गुलमोहर, अमलतास, हिना, लैंटाना, जैसमिन के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे जिसमें येलो सेंड स्टोन, रूबल स्टोन और रीसाइकल पाईप इत्यादि निर्माण सामग्री उपयोग में ली जाएगी।



Subscriber

187940

No. of Visitors

FastMail