EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कन्याकुमारी से कश्मीर राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा समापन के पश्चात काशी पहुंचे संत प्रवर विज्ञान महाराज
  • 151166686 - LAIK AFTAB 0 0
    23 Nov 2024 18:26 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरा से विहगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह पर आयोजित 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ को भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाने तथा भारत भूमि में चतुर्दिक स्वर्वेद महामन्दिर के आध्यात्मिक सन्देश को पहुचाने के निमित्त संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन सान्निध्य में 7 जुलाई 2024 को कन्याकुमारी से राष्ट्र व्यापी संकल्पयात्रा का शुभारम्भ हुआ। भारतवर्ष के 24 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 140 स्थानों पर सड़क मार्ग से 37,261 किलोमीटर की दूरी यह राष्ट्र व्यापी संकल्प यात्रा बड़ी ही दिव्यता एवं भव्यता के साथ संचालित की गयी। स्वर्वेद महामन्दिर धाम पहुँचने पर संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने विहंगम योग के प्रणेता महर्षि सदाफल देव जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर, अरुणाचल से राजस्थान का भूभाग मात्र भूमि नहीं अपितु हमारी मातृ–भूमि है। संत प्रवर ने बताया कि ईश्वर की अनंत शक्तियां हमारी सेवा में लगी हैं और जीवन की सार्थकता तो सेवा में ही है।

कहा कि किसी से राग, द्वेष न रख सभी के साथ समदर्शी व्यवहार तथा त्याग में सुख की भावना ही भारत की मूल संस्कृति और आध्यात्मिक प्रगति का आधार है। मानवता के कल्याणार्थ सुपूज्य संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज की यह संकल्प यात्रा अध्यात्म–पथ के अनुयायियों को निश्चित ही पुरुषार्थ की पराकाष्ठा के रूप में सदैव प्रेरणा देती रहेगी। इस लोक हितकारिणी राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा के पश्चात शनिवार को प्रातः जब सुपूज्य संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे तब वहां उपस्थित भक्त शिष्यों के जयघोष से सम्पूर्ण महामंदिर क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686



Subscriber

187863

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश